रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए, जहां अपने देसी लुक से उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
आलिया ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसपर रामायण की कहानी छपी थी. एक्ट्रेस के इस लुक खूब चर्चा बटोरी. ये साड़ी मधुरया ब्रांड ने डिजाइन की थी.
इंडिया टुडे से बातचीत में डिजाइन ने साड़ी की डिटेल्स शेयर की. उन्होंने बताया कि आलिया की ये सिल्क साड़ी 10 दिन में बनकर तैयार हुई थी.
आलिया ने कर्नाटक की मैसूर सिल्क पहनी थी, इसके पल्ले पर हाथ से रामायण के अहम पलों को प्रिंट किया गया था. हर एक चीज की डिटेलिंग की गई थी.
श्रीराम के धनुष तोड़ने से लेकर उनका वनवास में जाना, वानर सेना के साथ मिलकर सेतु बनाना जैसे अहम पल शामिल हैं. 4 इंच के पल्ले में महीन प्रिंट किया गया है.
डिजाइनर ने बताया कि दो आर्टिस्ट ने 10 दिन लगातार काम किया तब जाकर ये तैयार हो पाया है. इस साड़ी की कीमत 45 हजार है.
आलिया की साड़ी ने भले ही सबका दिल जीत लिया हो लेकिन रणबीर का धोती-कुर्ता लुक भी कम चर्चा में नहीं रहा. उनके शॉल पर सबकी नजर गई.
रणबीर ने आइवरी कलर का धोती-कुर्ता पहना था, साथ में पश्मीना शॉल मैच की थी, जो कि हैंडमेड थी. उस पर की गई कारीगरी देखते ही बनती है.
आपको बता दें, रणबीर की इस शॉल की कीमत आलिया की साड़ी से भी ज्यादा थी. इस एक पशमीना शॉल का प्राइस एक लाख 7 हजार के करीब है.