'पापा मेरी जान', ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुए रणबीर, बोले- ऐसा कोई दिन नहीं...

19 FEB 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 

भावुक हुए रणबीर

अवॉर्ड रिसीव करने के बाद स्पीच देते हुए एक्टर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने मंच पर पिता ऋषि कपूर को भी याद किया. 

इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रणबीर ने कहा- मैं इस अवॉर्ड को अपने पिता ऋषि कपूर को डेडिकेट करना चाहता हूं. 

पापा... मेरी जान, मैं हर दिन आपको याद करता हूं. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब मैं आपके बारे में ना सोचूं. 

मैं आपके लिए जो भी महसूस करता हूं...प्यार, लगाव, हर चीज मैं अपनी लाइफ के इस हिस्से के जरिए जोड़ता हूं. उम्मीद है आप जहां होंगे शांति से होंगे.

इसी के साथ रणबीर ने एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को थैंक्यू कहा और बोले- चैम्पियन ऑफ एनिमल- मिस्टर संदीप, तुम अल्फा हो. 

अब तक के सबसे ओरिजिनल, सिनेमैटिक डायरेक्टर जिनके साथ मैंने काम किया है. मेरे लिए इससे बड़ी खुशकिस्मती की बात और कोई नहीं हो सकती.   

रणबीर ने तीसरा नाम अपनी बेटी राहा का लिया. एक्टर ने अवॉर्ड की तरफ इशारा करते हुए कहा इस बुआ-मासी को मैं तुम्हारे खेलने के लिए ला रहा हूं. 

रणबीर स्टारर एनिमल को पांच फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले. फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में थे.