रणबीर ने किया बप्पा का विसर्जन, पूरे जोश में दिखीं मां नीतू, कहां गायब रहीं आलिया भट्ट?

12 SEPT

Credit: Yogen Shah

कपूर फैमिली हर साल गणपति बप्पा का स्वागत करती है. इस बार भी गणेश चतुर्थी के मौके पर रणबीर ने इनका स्वागत किया.

कपूर फैमिली का गणपति उत्सव

और हर साल की तरह इस बार भी वो धूमधाम से अपने हाथों में उन्हें थामे विसर्जन करने निकले.

रणबीर भक्ति भाव में बहुत विश्वास करते हैं, वो पूरे रास्ते गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते दिखाई दिए. 

वहीं उनके साथ मां नीतू कपूर भी हाथ में कलश-नारियल लिए पूरे जोश में गजानन के जयकारे लगाती नजर आईं. 

अपने फेवरेट एक्टर को गणपति पूजा करते देख फैंस भी बेहद खुश हुए और कमेंट कर उन्हें खूब बधाई दी. 

वहीं लेकिन कुछ को आलिया की कमी भी महसूस हुई. कमेंट कर पूछा गया कि आलिया कहां गायब हैं. पारिवारिक फंक्शन में घर की बहू ही नहीं दिख रहीं.

तो आपको बता दें, आलिया अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं. उनकी जिगरा फिल्म आने वाली है, जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई हैं. 

जिगरा का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे खूब सराहना मिली. 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना भी हैं.

वहीं बात करें रणबीर के वर्कफ्रंट की तो, वो रामायण फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं एनिमल पार्क पाइपलाइन में है.