रणबीर की हीरोइन बनेगी दुल्हन, बिजनेसमैन संग बसाएंगी घर, कपल का हुआ रोका

28 JAN

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शाजान पदमसी दुल्हन बनने वाली हैं. उन्होंने इंस्टा पर रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की है.

शाजान बनेंगी दुल्हन

उनके बॉयफ्रेंड का नाम आशीष कनाकिया है. जो कि बिजनेस टायकून हैं. आशीष मूवी मैक्स सिनेमाज के CEO और कनाकिया ग्रुप के डायरेक्टर हैं.

दोनों काफी समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल नवंबर में कपल ने सगाई की थी. उनकी ड्रीमी फोटोज वायरल हुई थीं.

अब शाजान और आशीष ने 20 जनवरी को रोका सेरेमनी कर अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे बढ़ाया है. नई शुरुआत के लिए वे एक्साइटेड हैं.

फोटोज में शाजान लंहगे में स्टनिंग लगीं. उनके होने वाले पति आशीष ने लेडीलव संग कैंडिड पोज दिए. दोनों साथ में खुश नजर आए.

फैंस और सेलेब्स ने कपल को नई इनिंग्स के लिए मुबारकबाद दी है. अब बस शाजान को दुल्हन के लिबास में देखने का लोगों को इंतजार है.

वर्कफ्रंट पर शाजान ने फिल्म रॉकेट सिंह, दिल तो बच्चा है जी और हाउसफुल 2 में काम किया है. काफी समय से वो सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं.

रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह उनकी पहली हिंदी मूवी थी. शाजान ने साउथ इंडियन मूवीज में भी काम किया है.