आल‍िया संग अयोध्या में रणबीर कपूर, भव्य प्राण प्रतिष्ठा देख हुआ इस बात का पछतावा

22 JAN 2023

Credit: Instagram

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह बडे़ ही धूमधाम से हुआ. राम लला को बडे़ ही आदर सत्कार से स्थापित किया गया. 

राम भक्ती में लीन रणबीर

इस ऐतिहासिक पल के गवाह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी बने. वहां का नजारा देख वो फूले नहीं समाए. एक्टर पत्नी आलिया संग पहुंचे थे.

रणबीर ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही जय श्रीराम का नारा भी लगाया. 

रणबीर ने कहा- मैं बहुत खुशकिस्मत और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि यहां आने का मौका मिला. 

इसी के साथ रणबीर को बेटी राहा को ना ला पाने का भी दुख हुआ. वो बोले- काश मैं अपनी बेटी राहा को ला पाता. 

वो भी इस ऐतिहासिक पल को एक्सपीरियंस कर पाती तो मुझे बहुत खुशी होती. जय श्री राम!

रणबीर ने इस मौके पर भारतीय पारंपरिक कपड़ों को चुना था. वो आइवरी रंग के धोती-कुर्ते में नजर आए.

वहीं साथ में आलिया भट्ट भी इस समारोह का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस ने नीले रंग की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणबीर की आखिरी रिलीज फिल्म एनिमल ब्लॉबस्टर रही, वहीं आलिया जल्द ही 'जिगरा' फिल्म में दिखेंगी.