22 Feb 2024
Credit: Instagram
21 फरवरी को करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह तीन साल के हो गये. करीना और सैफ ने जेह के बर्थडे पर घर में एक पार्टी भी रखी थी.
जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर अपनी लाडली बिटिया राहा के साथ पहुंचे.
रणबीर ने राहा के साथ Twinning करते हुए ब्लू कलर की शर्ट पहनी थी. रणबीर जैसे ही राहा को गोद में लेकर भांजे के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचें, लोगों की निगाहें उन पर थम सी गईं.
इंटरनेट पर जेह के बर्थडे से ज्यादा राहा की क्यूटनेस की चर्चा हो रही है. फैंस राहा से Obsessed नजर आ रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- ये राहा इतनी क्यूट क्यों है. दूसरे ने लिखा- रणबीर ने जिस तरह राहा को गोद में पकड़ा हुआ है, वो देखकर पता चल रहा है कि वो अपनी बेटी पर जान छिड़कते हैं.
दूसरे ने लिखा- रणबीर दुनिया के बेस्ट फादर बनने वाले हैं. वहीं कई सारे फैंस ने लिखा आज के दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर यही है.
इंटरनेट पर जिस तरह फैंस राहा के लिए क्रेजी दिख रहे हैं. वो देखकर तो यही लगता है कि राहा उनके लिए अभी से ही स्टार बन चुकी है. जहां भी जाती है लाइमलाइट चुरा लेती है.