बोरिंग-बेकार है रणबीर कपूर का ब्रांड ARKS? यूजर्स को नहीं आ रहा पसंद, बोले- पैसे बर्बाद

16 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने अपने 42वें जन्मदिन पर ब्रांड ARKS की शुरुआत की थी. इसके तले वो कपड़े और जूते बेच रहे हैं. अब इस ब्रांड की आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है.

रणबीर के ब्रांड की हुई आलोचना

रेडिट पर कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि रणबीर के ब्रांड के डिजाइन बोरिंग और पुराने हैं. एक यूजर ने ARKS के विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

इसके साथ यूजर ने लिखा, 'रणबीर के इस क्लोदिंग ब्रांड का कोई विजन मुझे नजर नहीं आ रहा. ये लोग इंस्टाग्राम पर जोरदार प्रचार कर रहे हैं.'

यूजर ने रणबीर के ब्रांड को विजनलेस, पॉइंटलेस, पैसों का पीछा करना वाली चीज बताया. यूजर के पोस्ट पर ढेरों अन्य यूजर्स ने कमेंट कर ब्रांड के सामान की आलोचना करना शुरू कर दिया.

यूजर्स का कहना है कि अब सेलिब्रिटी क्लोदिंग ब्रांड का ट्रेंड चला गया है. वहीं एक और ने लिखा, 'लोग बेवकूफ नहीं हैं कि वो एक ब्रांड से सामान खरीदेंगे क्योंकि एक एक्टर उसका मालिक है.' दूसरे ने लिखा, 'ये बेसिक गैप की जैकेट लग रही.'

बहुत से यूजर्स ऐसा भी हैं, जिनका कहना है कि रणबीर के पास अच्छा ब्रांड और प्रोडक्ट तैयार करने का पूरा मौका था. लेकिन फिर भी उन्होंने बेकार और मामूली बनाया है. 

ARKS की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रणबीर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'रामायण' में देखा जाने वाला है. इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं.