एनिमल को ह‍िट कराने की अरदास, बंगला साहिब मत्था टेकने बॉबी संग पहुंचे रणबीर कपूर

23 Nov 2023

फोटो- सोशल मीडिया

रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. और हर ओर इसे लेकर धूम मची हुई है. ट्रेलर, दिल्ली में लॉन्च किया गया. 

रणबीर-बॉबी पहुंचे बंगला साहिब

इस दौरान रणबीर और बॉबी समेत रश्मिका दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचे, जहां फैन्स से रूबरू हुए. उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई और ट्रेलर लॉन्च का जश्न मनाया. 

इसके बाद रणबीर कपूर और बॉबी देओल, बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. दोनों ने मत्था टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया. 

एक्टर्स की इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बॉबी, बेबी पिंक शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. वहीं, रणबीर ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना है.

दोनों के साथ टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी नजर आए. ब्लू शर्ट और जीन्स इन्होंने पहनी हुई थी. सिर पर केसरिया संग का कपड़ा बांधा हुआ था. 

कहना गलत नहीं होगा. रणबीर और बॉबी 'एनिमल' को हिट करना के लिए काफी जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. रश्मिका भी इनका साथ दे रही हैं. 

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो ये काफी शानदार नजर आया है. फिल्म से फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह सफल हो पाती है या नहीं.