रणबीर कपूर 28 सितंबर को 41 साल के होने वाले हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए एक तरफ रणबीर फैंस के फेवरेट हैं. तो वहीं अपने व्यवहार के लिए उन्हें अक्सर यूजर्स के गुस्से और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
अपने बर्ताव के चलते रणबीर कपूर कई बार चर्चा में आए हैं. उन्हें लेकर काफी बातें भी सामने आती रहती हैं. इसमें से उनका अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग रिश्ता भी है.
कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने बताया था कि कैसे डेटिंग के दौरान रणबीर उनसे अपनी लिपस्टिक हटाने को कहते थे. एक्ट्रेस का कहना था कि पति को उनके होंठों का नेचुरल रंग पसंद है. लेकिन यूजर्स इस बारे में जानकर जरूर भड़क गए थे.
अपनी शादी के समय रणबीर जितने खुश नजर आए थे. फिल्म ब्रह्मास्त्र के समय उनकी केमिस्ट्री वाइफ आलिया संग उतनी ही ऑफ थी. उनके कपड़ों से लेकर वजन तक पर एक्टर ने अजीब रिएक्शन दिया था.
प्रमोशन के दौरान के एक वीडियो में आलिया भट्ट को ब्लू लहंगा पहने देखा गया था. एक्ट्रेस सीढ़ी से नीचे उतर रही थीं और उनका लहंगा पीछे रगड़ रहा था. उसे हाथ से ठीक करने के बजाए रणबीर ने लहंगे में लात मार दी थी.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ आलिया भट्ट के वजन पर कमेंट किया था. इसे लेकर एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी.
अपनी को-स्टार्स के साथ खराब बर्ताव करने का रणबीर कपूर का पुराना रिकॉर्ड रहा है. फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन का समय सभी को याद है जब कटरीना कैफ को अपनी बात तक कहने का मौका एक्टर नहीं दे रहे थे.
उस समय कटरीना काफी नाराज नजर आई थीं. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को भी रणबीर 'एंजायटी क्वीन' बताकर उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा चुके हैं.
रणबीर कपूर के लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो इसमें उन्हें गणपति बप्पा के दर्शन करते देखा गया था. पंडित जी से मिले प्रसाद को एक्टर ने पैपराजी को दे दिया था. एक्टर का कहना था कि वो इसे नहीं खाएंगे क्योंकि वो डाइट पर हैं.
इसी के साथ रणबीर कपूर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर बने हुए हैं. यूजर्स का कहना है कि अगर थोड़ा सा प्रसाद भी रणबीर खा लेते तो इससे उनकी डाइट पर खास असर नहीं पड़ता.