12 MAR 2025
Credit: Instagram
आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच गहमागहमी हो गई है. दोनों एक दूसरे पर तीखे वार करते दिख रहे हैं. एक वीडियो में एक्टर्स ने एक दूसरे को खूब सुनाया.
हालांकि ऐसा असल में नहीं हुआ है. दोनों एक विज्ञापन में टकराव करते दिखे हैं, जिसे लेकर फैंस के बीच बीते दिन से खूब बज था. आलिया भट्ट ने इसका ऐलान भी किया था.
वीडियो में क्रिकेटर ऋषभ पंत आकर जब आमिर से कहते हैं कि वो रणबीर के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं, क्योंकि वो उनके फैन हैं तो आमिर बुरा मान जाते हैं.
फिर रणबीर के पास जाकर कहते हैं- हां बिल्कुल, फोटो क्या पप्पी भी देगा. अपना ही बच्चा है. ये तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार है, 'रणबीर सिंह'.
ये सुनते ही रणबीर गुस्सा हो जाते हैं, पर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर को याद दिलाते हैं कि अरे, सिंह नहीं कपूर है ये कपूर.
लेकिन रणबीर वहां से नाराज होकर आमिर को हाथ जोड़कर निकल जाते हैं और हार्दिक पांड्या से जाकर कहते हैं कि ऐसे कैसे सिंह बोल दिया, मैं सलमान बुलाऊं तो?
साठ के हो गए हैं सठिया गए हैं, रिटायर होने को बोलो उनको. अरे जलते हैं मुझसे कि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं.
वहीं आमिर कहते हैं- आजकल के यंगस्टर्स का ईगो उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बड़ा होता है. इसपर चिल्लाकर रणबीर बोलते हैं- सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं.
दोनों का झगड़ा बढ़ता देख रोहित शर्मा आकर बीच-बचाव करते हैं और कहते हैं- ये कोई लड़ने की जगह है? इसके बाद आमिर-रणबीर फील्ड में जाकर लड़ने की बात कहते हैं.
इस विज्ञापन को देख फैंस बहुत एक्साइटडेट हो गए हैं. आमिर-रणबीर के फेस ऑफ ने हर किसी का दिल जीत लिया है. अब सभी दोनों को साथ फिल्म में लाने की डिमांड कर रहे हैं.