फिर रोमांस करते दिखेंगे रणबीर-दीपिका, भंसाली की 'लव एंड वॉर' में देंगे स्टीमी सीन्स?

5 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के चर्चे काफी वक्त से हो रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल निभाने वाले हैं.

रणबीर-दीपिका होंगे साथ?

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के कैमियो को लेकर लगातार बात हो रही है. अब इसे लेकर नई अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिक्चर में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा, जिनमें दीपिका और रणबीर साथ होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को फिल्म में 40 मिनट के रोल में लेने की कोशिश हो रही है. इसमें वो रणबीर के अपोजिट होंगी. दोनों कुछ स्टीमी सीन्स करते दिख सकते हैं.

हालांकि अभी दीपिका पादुकोण ने फिल्म को साइन नहीं किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'फिल्म गहराइयां में बोल्ड सीन्स देने के बावजूद ये रोल दीपिका के लिए चैलेंजिंग है और इसलिए वो फैसला करने में वक्त ले रही हैं.'

इससे पहले भी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण साथ में फिल्म 'बचना ए हसीनों', 'तमाशा', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. सभी में उनके रोमांटिक सीन्स थे.

खबर है कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल, फिल्म 'लव एंड वॉर' में इंडियन आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. दोनों को पिक्चर में एक दूसरे का मुकाबला करते देखा जाएगा.

फिल्म 'लव एंड वॉर', साल 2026 में रिलीज होगी. इसमें शूटिंग में रणबीर, आलिया और विक्की बिजी हैं. पिक्चर का जोरदार क्लैश यश की 'टॉक्सिक' से हो सकता है.