अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान से मिले रणबीर-आलिया, यूजर्स बोले- इनसे मिलना जरूरी था?

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में अब कपल का एक नया फोटो वायरल हो गया है. तस्वीर में उन्हें अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान संग देखा जा सकता है.

रणबीर से मिले राशिद खान

न्यूयॉर्क में राशिद की मुलाकात आलिया और रणबीर से हुई. इसकी एक फोटो क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स के साथ. आपसे मिलकर अच्छा लगा.'

तीनों स्टार्स की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उन्हें देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. कई यूजर्स ने इस फोटो को देख हैरानी भी जताई है. तो कुछ का कहना है कि ये आज की सबसे बढ़िया फोटो है.

वहीं सोशल मीडिया ट्रोल्स भी कपल के पीछे पड़ गए हैं. ट्रोल्स का कहना है कि राशिद खान, आलिया और रणबीर से बड़े स्टार हैं. उन्हें बॉलीवुड के लोगों से मिलने के बजाए अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'राशिद खान इन दोनों से बेहतर है.' दूसरे ने लिखा, 'आपको बॉलीवुड के छोटे एक्टर्स से मिलने के बजाए अपनी टीम पर काम करना चाहिए.' एक और ने लिखा, 'मैं एक भारतीय हूं, लेकिन सच में राशिद इन दोनों से बेहतर हैं.'

इससे पहले रणबीर कपूर को यूएस ओपन के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस Madelyn Cline को फोटोबॉम्ब करते देखा गया था. खेल के दौरान कैमरा एक्ट्रेस की ओर घूमा था. इस बीच रणबीर कपूर साइड से झांकते हुए हंसते दिखे थे.

एक्टर का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. एक और तस्वीर में रणबीर और आलिया को Madelyn Cline के पास बैठे देखा गया था. कपल ने फैंस संग फोटो भी खिंचवाई थी.

रणबीर कपूर को फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल होंगे. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं.