आलिया-रणबीर को शादी में मिले ये स्पेशल गिफ्ट

16 April, 2022

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

आलिया-रणबीर के वेडिंग लुक की डिटेल्स तो आप जान ही गए हैं.

लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि कपल और मेहमानों को शादी के दिन क्या गिफ्ट्स मिले?

शादी के ही दिन रणबीर और आलिया की सगाई हुई. 

इस दौरान गिफ्ट के तौर पर रणबीर कपूर को बैंड मिला तो आलिया भट्ट को डायमंड रिंग मिली.

सोनी ने एक ऐसे ब्रांड की घड़ी दी जिसका आसानी से मिलना मुश्किल होता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिफ्ट में मिली घड़ी की कीमत 2.50 करोड़ है. 

एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने कपल को दो घोड़े गिफ्ट में दिए हैं. 

जूता छिपाई की रस्म काफी मजेदार रही थी. रणबीर की सालियों ने उनसे 11.5 करोड़ मांगे. लेकिन रणबीर उन्हें मात्र 1 लाख रुपये का लिफाफा दिया. 

शादी में आए सभी मेहमानों को आलिया भट्ट की पसंद से सलेक्ट की गई कश्मीरी शॉल तोहफे में दी गई.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...