Video: राम लला के दर्शन को लगी VVIP की भीड़, बीच में फंसे आल‍िया-रणबीर

22 JAN 2023

Credit: Instagram

अयोध्या में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो चुके हैं. अब वक्त है भक्तों को उनके दर्शन पाने का. दूर-दूर से सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे हैं. 

भीड़ में फंसे आलिया-रणबीर

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी श्रीराम के दर्शन को व्याकुल दिखे. वो सभी के साथ लाइन में खड़े नजर आए. 

एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां आलिया और रणबीर सभी VVIP's के साथ राम लला के दर्शन पाने कतार में खड़े हैं.   

हालांकि दोनों मुश्किल से आगे बढ़ पा रहे हैं. भीड़ इतनी है कि दर्शन पाने के लिए लोग धक्का मुक्की कर रहे हैं. 

वीडियो में रणबीर आलिया को सभी से प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथों से एक्ट्रेस के आसपास घेराव किया हुआ है. 

वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ भक्त जय रघुवंशी अयोध्यापति रामचंद्र की जय का नारा भी लगाते दिख रहे हैं. 

लेकिन कपल का ये वीडियो देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स का भक्ति भाव देख अच्छा लगा. 

वहीं कई यूजर्स ने लिखा- रणबीर कैसे पत्नी आलिया को भीड़ के बीच संभाल रहे हैं. बहुत क्यूट. 

रणबीर ने इस मौके पर आइवरी कलर का धोती-कुर्ता पहना था, तो वहीं आलिया ने नीले रंग की साड़ी के साथ शॉल लिया था.