नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत

25 Aug 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt

साल 2022 से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर तैयार हो रहा था. जो अब पूरा हो चुका है. ये 6 फ्लोर का है. फ्रंट पर पूरे में ग्लास लगा है. 

रणबीर-आलिया का नया घर

Photo: Instagram @aliaabhatt

सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया के घर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हर फ्लोर पर ऑफ व्हाइट सोफा है. सिम्पल और एलीगेंट लग रहा है. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

काफी मिनीमल इंटीरियर रखा है. बहुत सारी पेंटिंग्स या फिर डेकोरेटिव सामान घर के अंदर नहीं रखा गया है. ये वो जगह है, जहां राज कपूर रहा करते थे.

Video: X (Twitter)

रणबीर और आलिया ने मेहनत से इस घर को पूरी तरह तुड़वाकर तैयार करवाया है. ये मुंबई के बांद्रा में बना है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Photo: Instagram @neetu54

हर फ्लोर की बालकनी में ढेर सारी ग्रीनरी है, बैक से पूरे समंदर का व्यू नजर आता है. खूबसूरत शैंडेलेयर्स लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि एक महीने में ये पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

Photo: Instagram @aliaabhatt

रणबीर और आलिया, बेटी राहा और नीतू कपूर के साथ मिलकर दीवाली के मौके पर इस घर में गृहप्रवेश करेंगे. और उसके बाद रहना शुरू करेंगे. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

बज ये भी है कि 8 नवंबर को राहा का बर्थडे होता है. बेटी का तीसरा बर्थडे रणबीर और आलिया, इस बारह नए घर में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं.

Photo: Instagram @aliaabhatt