कपिल शर्मा शो से होगा रणबीर-आलिया की लाडली का डेब्यू, TV पर धमाल मचाएगी राहा

31 Mar 2024

Credit: Instagram

महीनों के लंबे इंतजार के बाद 30 मार्च को कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर हाजिर हो चुके हैं. 

नन्ही राहा का होगा डेब्यू

कपिल के शो की शुरुआत बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर से हुई. कपूर फैमिली ने कपिल के शो पर खूब रंग जमाया.

मस्ती-मजाक-गपशप के दौरान कपिल शर्मा और रणबीर कपूर ने फादरहुड को लेकर भी बात की. नीतू-रिद्धिमा ने रणबीर को बेस्ट फादर बताया. 

वहीं शो में ऑडियंस बनकर आईं कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ ने कहा कि कपिल भी दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं. 

बच्चों की बात चली थी, तो नीतू कपूर ने  बताया कि रणबीर वैसे तो हर सिचुएशन में नॉर्मल रहते हैं, लेकिन जब राहा पास में होती है, तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं. 

रणबीर ने कहा कि उन्हें घर पर राहा के साथ खेलना अच्छा लगता है. बेटी पास होती है, तो उनका कहीं जाने का मन नहीं करता. 

फिर उन्होंने कहा कि वो दिल से राहा को कपिल शर्मा शो पर लाना चाहते हैं, क्योंकि वो खुद भी इस शो से काफी जुड़े हुए हैं.

इस पर कपिल ने कहा कि जिस दिन राहा शो पर आएगी मैं भी अनायरा को लेकर आऊंगा. दोनों खूब मस्ती करेंगी. 

रणबीर-कपिल की बातें सुनकर लग रहा है कि अनायरा-राहा जल्द ही टीवी पर साथ खेलती दिखेंगी. इसके बाद फैंस टीवी पर राहा के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.