बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए.
एक्ट्रेसेस ने घर पर लिए सात फेरे
एक ओर जहां कई बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग ने लोगों का ध्यान भी खींचा है. वहीं महंगी-महंगी शादियों के बीच कुछ वेडिंग्स ऐसी भी हुईं, जिन पर करोड़ों रुपये खर्च नहीं किए गए.
अब सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं. आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने महंगे होटल की जगह घर पर शादी की और ग्रैंड वेन्यू पर खर्च होने वाला पैसा बचा लिया.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सोनम कपूर का आता है. 2018 में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे. सोनम की शादी मुंबई में उनकी चाची कविता सिंह के घर पर हुई थी.
पिछले साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी शादी करके अपनी लाइफ नया सफर शुरू किया. रणबीर-आलिया ने भी शादी के लिए कोई महंगा वेन्यू बुक नहीं किया था.
रणबीर-आलिया की शादी एक्टर के घर वास्तु में हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और चंद करीबी शामिल हुए थे.
सोनम कपूर की तरह उनकी बहन रिया कपूर ने भी बिना तामझाम के सिंपल शादी की थी. 2021 में उन्होंने अपने जुहू वाले बंगले में करण बूलानी संग सात फेरे लिए और शादी करके सेटल हो गईं.
चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद काजोल और अजय देवगन ने भी 1999 में अपने मुंबई हाउस में शादी रचाई थी.
अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना की शादी डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर हुई थी, जिसमें सिर्फ 50 लोग शामिल हुए थे.
यामी गौतम भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने अपनी शादी को काफी सिंपल रखा था. यामी ने 2021 में अपने होम टाउन में फिल्ममेकर आदित्य धर संग सात फेरे लिए थे.
इनमें से आपका फेवरेट कपल कौन है?