दूसरी बार मां बनीं रणबीर कपूर की एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म 

6 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा 36 साल की उम्र में दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. 

रणबीर की एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म 

एवलिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.

तस्वीर में एवलिन बेटे को सीने से लगाए हुए दिख रही हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दोबारा मां बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

वो लिखती हैं- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद इतना अद्भुत महसूस कर सकती हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं खुलकर गा सकती हूं. 

आगे उन्होंने कहा कि हमारे लिटिल बेबी Arden को हेलो कहिए. 

एक्ट्रेस की खुशी में उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस उन्हें मां बनने की बधाई दे रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा कि आपको हंसता हुए देखकर हम बहुत खुश हैं. दूसरे ने फैन ने लिखा, सच में मां बनने के एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. 

कई फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, 2021 में एक्ट्रेस ने तुषान भिंड़ी नाम के शख्स से शादी रचाई थी. 

इसी साल उन्होंने अपनी बेटी अवा रानिया भिंडी का वेलकम किया था. एवलिन ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.