नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे लीड रोल में हैं.
फिल्म को लेकर साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी राय शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें सेट देखकर काफी जलन भी हुई.
Film Companion को दिए इंटरव्यू में राणा ने कहा- पहली बार मुझे किसी को देखकर जलन हुई है, जब मैं कल्कि के सेट पर गया. विजुअल इफेक्ट मेरे लिए स्टार वार्स थे.
'ये मूवी ऐसी है जिसे मुझे देखना बेहद पसंद है. नागी (नाग अश्विन) को भी वो फिल्म पसंद आई. ऐसी मूवीज बेहद कम लोगों को पसंद आती है, क्योंकि ये साइंस फिक्शन है.'
उन्होंने कहा- वो कल्कि 2898 एडी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ये मूवी पौराणिक कथाओं और विज्ञान का मिश्रण है. जब मैं सेट पर गया, तो मैंने कहा फनाइली ये बन रही है.
'वो चीज बन रही है जिसका मैं सपना देखता था. मुझे अच्छी तरह याद है कि जब मैं सेट से लौट कर घर गया, तो मैंने अश्विन को फोन किया और कहा कि मुझे जलन हो रही है.'
राणा कहते हैं कि 'मुझे नहीं पता कि मुझे जलन क्यों हुई है. पर अश्विन ने मेरी बात का जवाब देते हुए कहा कि जब तुम्हें जलन होती है, तो मुझे पता चल जाता है कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं.'
एक्टर कहते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर कहानी तक सबकुछ बेस्ट है.