कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक पर राम गोपाल वर्मा का अश्लील कमेंट, भड़के यूजर्स

21 MAY 2025

Credit: Instagram

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में घिरे हैं. उनके एक पोस्ट ने बवाल मचा रखा है. हालांकि अब ये डिलीट किया जा चुका है.

ट्रोल हुए राम गोपाल वर्मा

रामगोपाल ने कियारा आडवाणी के फिल्म वॉर 2 में दिखे बिकिनी लुक पर अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद से वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं.

डायरेक्टर ने X पर कियारा के बिकिनी लुक की तस्वीरें शेयर कर अश्लील और भद्दा कैप्शन लिखा था. फोटो में कियारा अपने बैक लुक को फ्लॉन्ट कर रही थीं.

वो पूल किनारे बिकिनी पहनकर अपनी फिगर दिखाते हुए टशन मार रही थीं. कियारा के इस लुक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. लेकिन...

रामगोपाल वर्मा अलग ट्रैक पर हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को कियारा से लिंक कर निंदनीय कमेंट किया. जिसकी सभी यूजर्स ने आलोचना की है.

जैसे ही डायरेक्टर का कमेंट सामने आया, यूजर्स का गुस्सा फूटने लगा. किसी ने कहा- रामगोपाल का दिमाग खराब हो गया है.

एक यूजर ने कहा- ये पब्लिक के बीच कैसा चीप कमेंट लिखा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि ये इंसान प्राइवेट में क्या होगा.

रामगोपाल ने ट्रोलिंग के कुछ समय बाद अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. लेकिन उनके अश्लील पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं.

वॉर 2 में कियारा ने पहली बार बिकिनी सीन दिया है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.