24 May, 2022

रामायण की एक्ट्रेस पर क्यों भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स?

रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाकर दीपिका चिखलिया मशहूर हुई थीं.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े पोस्ट फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की जो सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

दीपिका इस तस्वीर में स्कूल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

दीपिका ने व्हाइट कलर की फुल स्लीव शर्ट को नी- लेंथ ब्लू स्कर्ट के साथ पहना है. इसके अलावा उन्होंने गले में टाई भी बांध रखी है.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं और हाथों में ड्रिंक ली हुई हैं.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

 दीपिका की ऐसी तस्वीरें देख सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए और कमेंट कर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

यूजर ने कमेंट किया, 'आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, हमने आपको देवी का दर्जा दिया है.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram

दीपिका की पोस्ट पर उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

Pic credit: dipikachikhliatopiwala instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More