18 AUG 2025
Photo: Screengrab
टीवी के पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन घुमने का प्लान बनाया और दोनों बेटियों के साथ निकल पड़े.
Photo: Screengrab
कपल ने वृंदावन पहुंच कर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही बताया कि उन्हें वहां क्या सीखने को मिला.
Photo: Screengrab
देबिना और गुरमीत 2008 में एयर हुए रामायण शो में सिया-राम की भूमिका निभा चुके हैं. जब महाराज को उनके शिष्य ने ये बताया तो वो बेहद खुश हुए और हाथ जोड़कर नमस्कार किया.
Photo: Screengrab
अपने व्लॉग में देबिना ने बताया कि प्रेमानंद महाराज जी का दिया उपदेश उन्हें हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कहा था कि जो भी हालात रहें भगवान का नाम हमेशा जपते रहें.
Photo: Screengrab
महाराज ने श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा कि सुबह जिनका राज्यभिषेक हुआ और शाम में वनवास मिल गया, जब वो किसी परिक्षा से नहीं बच पाए तो हम क्या चीज हैं.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद की बात सुनकर गुरमीत बोले- ये पिछले जन्मों का ही फल होगा जो इतना बड़ा किरदार करने का हमें मौका मिला था.
Photo: Screengrab
इसके बाद देबिना-गुरमीत अपनी बेटियों- लियाना और दिविशा संग गौशाला गए, जहां दोनों बच्चियां गाय को अपने हाथों से खाना खिलाती और दुलार करती दिखीं.
Photo: Screengrab
व्लॉग में देबिना की बेटियों का गाय और उनके बच्चों के साथ खेलना और लाड करना फैंस को भी खूब पसंद आया. दोनों बिना डरे उनके साथ खेलती दिखीं.
Photo: Screengrab
इसके बाद देबिना-गुरमीत ने बांके बिहारी के दर्शन किए और फिर अपने घर की ओर निकल पड़े. एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस सुनहरी याद को कभी नहीं भूलेंगी.
Photo: Screengrab