'मेरे हाथ में सिगरेट हो...', जब दीपिका को मिले निगेटिव रोल्स के ऑफर्स, किया रिजेक्ट

4 MAR 2025

Credit: Instagram

दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाया था. सालों बाद भी वो इसी रूप में जानी जाती हैं. लोग उन्हें पूजते हैं.

नहीं कर सकतीं निगेटिव किरदार

दीपिका ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि इस वजह से वो कभी निगेटिव कैरेक्टर नहीं प्ले कर पाईं. उन्हें कई ऑफर्स मिले लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. 

दीपिका ने कहा कि मैं निगेटिव किरदार नहीं कर सकती. मेरे पास बहुत बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स ऑफर लेकर आए, वो चाहते थे कि मेरे हाथ में सिगरेट हो. 

मैंने मना कर दिया. मैं कभी-कभी सोचती हूं कि आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं? पूछ भी कैसे सकते हैं? इस इमेज से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं.

दीपिका ने इसी के साथ कहा कि कैसे लोग उन्हें स्वर्ग से आई कोई देवी समझते हैं. जैसे वो डेमी-गॉड्स हों और वो जिस चीज को छुएंगे वो असली हो जाएगी. 

दीपिका बोलीं- ये हमारे साथ अक्सर होता है. लोग इतने भोले हैं कि ऐसी कहानियां मुझे मेरे बारे में सुनने को मिलती हैं कि मैं स्वर्ग में रहती हूं. 

कहते हैं कि सीता जी को हमने कभी रामायण के बाद कुछ करते नहीं देखा है, वो रामायण के लिए धरती पर आई थीं और शूटिंग कर वापस स्वर्ग चली गईं. 

लोग इस कदर हम पर विश्वास करते हैं, हमें एक्टर्स तो छोड़ो इंसान नहीं  मानते हैं. दीपिका का मानना है कि ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है ध्यान रखना कि आप क्या काम करते हैं. 

दीपिका का कहना है कि लोग आज भी मानते हैं कि अरुण गोविल और मैं असली राम-सीता हैं. हम असल में पति-पत्नी हैं. मानने को तैयार ही नहीं कि मेरे दो बेटे नहीं दो बेटियां हैं.