23 Mar, 2023 Source - Instagram

भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुके हैं TV के 'राम', आपने देखा क्या?

भोजपुरी गाने में अरुण गोविल

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन एक्टर ने अपना पहला भोजपुरी सॉन्ग ‘निरहुआ सटल रहे’ रिलीज किया था. 


निरहुआ के पहले सॉन्ग ने ही मार्केट में धूम मचा दी थी, जिसकी चर्चा होती रहती है. 


पहले गाने के 20 साल पूरे होने की खुशी में निरहुआ ने इसका पोस्ट शेयर करते अपने दिल की बात कही. एक्टर लिखते हैं, 22 मार्च 2003 आज ही के दिन 20 साल पहले निरहुआ का जन्म हुआ था. 


‘निरहुआ सटल रहे’ भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गानों में शुमार है, जिसे दिनेश लाल यादव निरहुआ और खुशबु राज ने मिलकर गाया था.


 निरहुआ ने जब पहले सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया, तो उसमें अरुण गोविल भी नजर आए. पोस्टर में अरुण गोविल का देसी अंदाज दिख रहा है.


हालांकि, पोस्टर में 'रामायण' फेम एक्टर को पहली नजर में देखकर पहचानना मुश्किल है. 


अरुण गोविल को निरुहआ के गाने में देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया. एक तरफ लोग निरहुआ को सक्सेस की बधाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अरुण गोविल को देखकर सरप्राइज हैं. 


यकीन करना है मुश्किल है कि इतने सालों में निरहुआ और अरुण गोविल ने कितना लंबा सफर तय कर लिया है. आज दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.