क्यों रखी हनुमान जी के लिए सीट खाली? अरुण गोविल ने खोली मेकर्स की पोल

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आदिपुरुष पर कोहराम मचा पड़ा है. जनता इसके सीन, डायलॉग और कास्ट तक पर आपत्ति जता चुकी है, मेकर्स को कुछ संवाद तक बदलने पड़े हैं.

बजरंग बली की सीट का सच

फिल्म को हिट कराने के लिए आदिपुरुष के मेकर्स ने थियेटर्स में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी. 

रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बताया कि मेकर्स ने ये फैसला क्यों लिया?

एक्टर बोले- रामायण हमारे लिए आस्था का विषय है और इसके साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ करना मान्य नहीं है.

अरुण ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- ये खिलवाड़ क्यों करना चाहते हैं? क्यों रामायण जैसी पौराणिक कथा पर नई-नई चीजें ट्राई करनी है? 

अरुण ने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ही मेकर्स को फिल्म का भविष्य नजर आ गया था. 

'लेकिन फिल्म तैयार हो चुकी थी और वो कुछ कर नहीं सकते थे. यही वजह थी कि हर जगह थिएटर्स में एक सीट हनुमानजी के लिए रखी गई थी.'

अरुण बोले- ये सब मेकर्स के दांवपेच ही थे. फिल्म रिलीज के वक्त भी लोगों में कुछ आत्मविश्वास नहीं था. उन्हें पता था कि कुछ गड़बड़ होने वाली है. 

'एक सामान्य इंसान और बिजनसमैन के तौर पर आप ये सब करते हैं. खुद को बचाने के लिए और क्या किया जा सकता था.'