11 MAR 2024
Credit: Instagram/X
नीतीश तिवारी की रामायण फिल्म के हर ओर चर्चे हैं. खबर है कि इसमें अरुण गोविल की भी एंट्री हो गई है.
माना जा रहा है कि अरुण फिल्म में राजा दशरथ का रोल अदा करेंगे. वहीं रणबीर कपूर राम की भूमिका में हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उनसे रामायण फिल्म और रणबीर कपूर की कास्टिंग को लेकर बात की गई. इसके जवाब में उन्होंने एक्टर की काफी तारीफ की.
ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में अरुण गोविल रणबीर को संस्कारी बच्चा बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अरुण ने कहा- देखिए फिल्म के लिए तो जो हो सकता है या नही वो समय बताएगा. अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है. किसी के भी बारे में.
लेकिन जहां तक रणबीर की बात है, वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. मैं जितना जानता हूं उनके बारे में...वो बहुत मेहनत से काम करते हैं.
बहुत संस्कारी बच्चे हैं वो, उनके अंदर आदर्श, संस्कार, संस्कृति है. मैंने कई बार कई मौकों पर देखा है.
तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो बहुत अच्छा करेंगे. वो फिल्म में अपना बेस्ट देंगे, और ये सही मायने में अच्छा निकलकर सामने आना चाहिए.
खबर है कि रामायण में रणबीर-अरुण के साथ-साथ साई पल्लवी भी हैं, जो सीता का रोल करेंगी, वहीं यश रावण बनेंगे. सनी देओल हनुमान और लारा दत्ता कैकई बनेंगी.