सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े लेकिन इसे लेकर बातें भी नहीं थम रही हैं.
आदिपुरुष पर बोले मोती सागर
'आदिपुरुष' में रामायण की कहानी को दिखाया गया है. दर्शकों को फिल्म के डायलॉग, किरदारों और VFX को पसंद नहीं आए. इस बीच रामानंद सागर की 'रामायण' के डायरेक्टर ने इसे लेकर बात की है.
रामानंद सागर के बेटे और 'रामायण' के डायरेक्टर रहे मोती सागर ने फिल्म 'आदिपुरुष' के बारे में बात की है.
मोती सागर कहते हैं, 'कुछ डायलॉग जो मैं न्यूज और ट्विटर पर पढ़ रहा हूं, उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि उन्हें थोड़ा ध्यान रखना चाहिए था.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने (फिल्म के राइटर) ने जरूर आम आदमी के लिए फिल्म को ज्यादा आकर्षित बनाने का सोचा होगा, जो ऐसी भाषा बोलते हैं.'
मोती सागर का कहना ये भी है 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने इसे सुपरहीरो मूवी की तरह ट्रीट किया है ताकि वो यंग ऑडियंस से जुड़ सकें.
उन्होंने कहा, 'उन्होंने सोचा कि आज की पीढ़ी मार्वल कॉमिक्स या कुछ और जैसी चीज को पसंद करेंगे. जिससे वो जुड़ सकें.'
वो आगे कहते हैं, 'शायद उन्होंने सोचा कि वो रामायण की सेम कहानी को अपनी भाषा में सुना सकते हैं, तो लोग इसे बेहतर तरीके से समझेंगे.'
फिल्म आदिपुरुष ने अपने ओपनिंग डे पर 140 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. अब सबकी नजर इसके वीकेंड कलेक्शन पर है.