13 March, 2023 Photos: Instagram

36 साल बाद फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे 'रामायण' शो के राम-सीता, खत्म हुआ वनवास!

फिर साथ आए 'राम-सीता'

रामानंद सागर का पौराणिक सीरियल रामायण दर्शकों के बीच आज भी हिट है. फैंस इसे खूब देखना पसंद करते हैं. 

वहीं इस शो की स्टार कास्ट को फैंस पूजनीय समझते हैं. कभी कहीं स्पॉट हो जाए तो पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. 

ऐसे में फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. एक ऐसी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें आपके चहेते एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया होंगे. 

रामायण शो में सीता बनीं दीपिका ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां वो वैनिटी वैन में तैयार होती दिख रही हैं. 

उन्होंने अपने वीडियो के जरिए पूरे सेट की झलक भी दिखाई. जहां फैंस को टीवी के राम यानी अरुण गोविल को स्पॉट करते देर नहीं लगी. 

दीपिका ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- सेट पर हूं, बिहाइंड दी सीन. एक्ट्रेस के वैनिटी वैन के बाहर कैरेक्टर का नाम 'शारदा' लिखा हुआ दिखा. 

रिपोर्ट की मानें तो, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल प्रदीप गुप्ता की फिल्म 'नोटिस' के लिए शूट कर रहे हैं. 

ये फिल्म मॉडर्न डे रामायण का अडैप्टेशन होगी. इसमें अरुण एक आम इंसान के रोल में दिखेंगे, जो धर्म और सच के लिए सरकार से लड़ते दिखाई देंगे. 

वहीं दीपिका उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी, जो उनके इस धर्म युद्ध में उनका साथ देती दिखाई देंगी.