06 Apr, 2023 Source - Instagram

हनुमान जयंती पर 'रामायण' की सीता ने पढ़ी हनुमान चालीसा, सादगी के मुरीद हुए फैंस 

हनुमान जयंती पर टीवी की सीता ने दी बधाई

आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर हर कोई राम भक्त हनुमान की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. 


रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने भी हनुमान जयंती पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 


वीडियो में दीपिका चिखलिया हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए हनुमान चालीसा पढ़ रही हैं. 


 वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, आप सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं. 


पिंक-ब्लू बॉर्डर वाली येलो साड़ी में दीपिका चिखलिया ने मुस्कुराते हुए इस तरह हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा कि फैंस उनकी सादगी के मुरीद हो गए.


 एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आपके मुंह से हनुमान चालीसा सुनकर दिन बन गया. वहीं दूसरे ने कहा आज भी आपके चेहरे पर वही मासूमियत है. 


वहीं दूसरे ने लिखा, सीता मैया के मुख से हनुमान चालीसा..वाह! इसके बाद एक फैन ने लिखा कि शायद ही इससे खूबसूरत वीडियो कुछ हो सकता है. 


1987 में दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में मां सीता का रोल निभाया था. 


सीता के किरदार में उन्होंने खुद को ऐसे ढाला कि आज तक लोग उन्हें पूजते हैं.