Ramayan: 'जय सिया राम' बोलते हुए 'सीता' की आंखें हुईं नम, दीपिका ने सुनाया इमोशनल किस्सा

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर एतिहासिक सीरियल 'रामायण' में सीता का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

सीता ने सुनाया किस्सा

हाल ही में दीपिका ने दो वीडियोज शेयर किए, जिनमें उन्हें थोड़ा इमोशनल होते भी देखा गया.

दरअसल, इन दोनों ही वीडियोज में दीपिका 'रामायण' की शूटिंग के दौरान घटी एक घटना के बारे में बताती नजर आ रही हैं.

दीपिका की यह कहानी रामानंद सागर और एक कौवे के बीच घटी कहानी बता रही हैं. 

वीडियो के शुरुआत में दीपिका 'जय सिया राम' कहती हैं और जब कहानी खत्म हो जाती हैं तो उनकी आंखें नम नजर आती हैं. 

वीडियो के अंत में भी दीपिका 'जय सिया राम' बोलती दिख रही हैं. दीपिका बताती हैं कि उन्होंने यह वाकया अपने बच्चों को भी बताया.

बच्चों ने कहा कि क्या ऐसा सच में हो सकता है, जिसमें दीपिका ने हांमी भरी. 

वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- जो कहानी मैं आपको सुना रही हूं, वह रामायण के सेट पर घटी थी.

फैन्स दीपिका और रामानंद सागर, दोनों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं.