'टीवी के लक्ष्मण' को तोहफे में मिला राम मंदिर, एक इच्छा रह गई अधूरी, बोले- बस रामलला की...

29 May 2023

Credit: Instagram

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण के रोल में दिखे सुनील लहरी ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. 

सुनील ने जताई इच्छा

इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें अयोध्या से एक बेहद सुंदर तोहफा मिला है. लेकिन फिर भी एक इच्छा अधूरी रह गई है. 

सुनील ने कहा- जय राम जी की मेरे प्यारे दोस्तों. आज मैं आपके साथ बहुत ही सुंदर सरप्राइज शेयर करना चाहता हूं. 

अयोध्या जी में मुझे एक सुंदर सा उपहार भेंट किया गया है. हरिद्वार के गायत्री परिवार के चिन्मय पंड्या जी ने. 

ये देखिए कितना सुंदर अयोध्या का राम मंदिर है. ये उपहार बहुत कम लोगों को मिला है. मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हूं.

अब बस एक छोटी सी रामलला की मूर्ति मिल जाए, तो मैं उसे इसमें स्थापित कर के प्राण प्रतिष्ठा कर दूं. 

इसी के साथ सुनील ने कहा- मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी सुखी रहे, स्वस्थ रहें, मस्त रहें. जय रामजी की.  

सुनील के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. सुनील को सभी अपना फेवरेट बता रहे हैं. 

22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुनील को भी इनवाइट किया गया था. उन्होंने वहां से मिले प्रसाद का भी वीडियो शेयर  किया था.