फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही हर जगह छा चुका है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में हैं. वहीं कृति मां सीता का रोल निभा रही हैं.
आदिपुरुष के ट्रेलर पर क्या बोलीं दीपिका?
आम जनता फिल्म के ट्रेलर से खुश है. वहीं अब रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी इसे लेकर दिल की बात शेयर की है.
ABP संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'ट्रेलर बहुत खूबसूरत है. सारी चीजें काफी परफेक्ट लगीं. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म में प्रभास का कैरेक्टर उनका फेवरेट है.'
वो कहती हैं, 'मुझे प्रभास सबसे ज्यादा अच्छे लगे है, उन्होंने मूछें रखी हैं, जिससे उनका किरदार काफी कन्वेंसिंग लग रहा है.'
रामायण की सीता का कहना है, फिल्म का ट्रेलर टीजर से 10 हजार गुना ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा, 'आप 3 साल की मेहनत की तुलना 2 मिनट के ट्रेलर से नहीं कर सकते.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो फिल्म रिलीज होते ही देखने जाएंगी. तब आगे इस पर कुछ बात कर पाएंगी.
इससे पहले दीपिका चिलखिया ने टीजर को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, 'लोग कह रहे हैं कि फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है. टीजर में मुझे इतना साफ दिखाई नहीं दिया.'
'अगर ऐसा है, तो तुलसीदास जी और वाल्मिकी जी ने जिस सच्चाई के साथ इस ग्रंथ को लिखा है, उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ये हमारी धरोहर है.'
ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है. आप रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने जा रहे हैं ना?