'आदिपुरुष' पर फूटा अरुण गोविल का गुस्सा, बोले- आस्था से छेड़छाड़ गलत 

17 जून 2023

फोटो सोर्स: सागर वर्ल्ड

16 जून को प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के साथ ही कहानी और डायलॉग्स को लेकर विवादों में आ चुकी है.

'आदिपुरुष' पर क्या बोले अरुण गोविल?

'रामायण' के ‘राम’ यानी अरुण गोविल ने भी फिल्म को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. ABP संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'रामायण एक आस्था है, जिसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.'

'इसे माडर्निटी और पौराणिकता कहना ठीक नहीं है. स्पेशल इफेक्ट्स को हटा दीजिए. पर किरदारों को ठीक तरह से पेश ना किया जाना चिंता का विषय है.'

आगे उन्होंने कहा, 'राम-सीता-हनुमान को माडर्निटी और पौराणिकता के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है. ये आदि हैं, अनंत हैं. इन तीनों के स्वरूप पहले ही तय हैं, तो उसे फिल्म में क्यों नहीं दिखाया गया'? 

'मेकर्स ने मूल भावना को छोड़कर फिल्म बनाई, पता नहीं वो इससे क्या साबित करना चाहते थे. अगर ये फिल्म बच्चों के लिए बनी है, तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें कैसी लगी?' 

'जिस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, मुझे उस तरह की भाषा ठीक नहीं लगती है. मैंने कभी ऐसी भाषा में बात नहीं की. 'रामायण' में इस तरह के संवाद यूज करना गलत है.'

'ये फिल्म हॉलीवुड से प्रेरित एक कार्टून फिल्म लग रही है.' उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'फिल्म के स्टार्स की कोई गलती नहीं है. उनका कैरेक्टर मेकर्स डिसाइड करते हैं.' 

अरुण गोविल ने कहा, फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने उनसे सुझाव मांगा था, जिसमें उन्होंने 'रामायण' की मूल भावना को बरकरार रखने की सलाह दी थी. 

हालांकि, मेकर्स ने उनकी सलाह नहीं मानी और उसी तरह फिल्म बनाई जिस तरह बनना चाहते थे.