रामानंद सागर की 'रामायण' में सुनील लहरी ने 'लक्ष्मण' का रोल प्ले किया था. हाल ही में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' उन्हें पसंद नहीं आई.
सुनील ने कही ये बात
ऐसे में सुनील ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत को काफी खरी-खोटी सुनाई. साथ ही किरदारों पर भी टिप्पणी की.
कुछ समय पहले नितेश तिवारी ने 'रामायण' की घोषणा की थी. साथ ही बताया था कि फिल्म में 'राम' का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और 'सीता' आलिया बनेंगी.
इसपर जब सुनील से कास्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रणबीर 'राम' के लिए अच्छी च्वॉइस हैं.
"वह अच्छी परफॉर्मेंस देंगे, मुझे यकीन है. आलिया भी काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. पर मुझे 'सीता' के रोल के लिए थोड़ी ठीक नहीं लगतीं."
"हां, अगर नितेश अपनी फिल्म के लिए यही किरदार आज से पांच साल पहले चुन रहे होते तो मैं आलिया को 'सीता' के रोल के लिए बेस्ट मानता."
"पिछले कुछ सालों में आलिया काफी बदली हैं. ऐसे में उन्हें 'सीता' के रोल में देखना मेरे लिए थोड़ी अजीब है."
बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' फिर से टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रही है.
पूरी कास्ट इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड है. आखिरी बार इसे लॉकडाउन के दौरान टेलीकास्ट किया गया था.