'पूरा भारत राममय', रामायण शो के लक्ष्मण को पहचान खोने का दुख? बोले- काश कोई होता...

10 FEB 2024

Credit: Instagram

रामानंद सागर की रामायण शो फेम लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ ना कुछ मजेदार पोस्ट करते रहते हैं. 

सुनील ने जताया अफसोस

सुनील ने इस बार एक वीडियो पोस्ट कर अपना दुख जताया है. उन्होंने लक्ष्मण की पहचान खोने का डर जताया है. 

हालांकि उनका अंदाज बेहद फनी है. सुनील ने वीडियो शेयर कर कहा राम-सीता का नाम हर जगह है काश कोई लक्ष्मण नाम को भी पुकारता.

सुनील ने कैप्शन में लिखा- सीता मां के नाम पर सीताफल, वैसे ही राम जी के नाम पर रामफल.

काश कोई फल होता जिसको लक्ष्मण फल कह पाते... और वैसे भी इस समय पूरा भारत राममय है.

इसी के साथ वीडियो में सुनील ने रामफल दिखाते हुए कहा- ये पौष्टिक से भरपूर है. मैं पहली बार खा रहा हूं. थोड़ा खट्टा-मीठा सा है. 

सुना है इसमें विटामिन सी, विटामिन डी होता है. आप लोग भी खाइये और सेहत बनाइये. जय राम जी की. 

सुनील लहरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया संग पहुंचे थे.