रामानंद सागर की 'रामायण' में दिग्गज एक्ट्रेस सुलक्षणा खत्री ने मांडवी का रोल किया था. छोटे से रोल में एक्ट्रेस ने उम्दा एक्टिंग की थी.
मांडवी भरत की पत्नी थी और सीता की बहन. ये रोल निभाकर सुलक्षणा लाइमलाइट में आ गई थीं.
लेकिन आप जानते हैं रामायण शो की ये मांडवी आज कहां हैं और कितना बदल गई हैं?
एक्ट्रेस आज भी शोबिज इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. पिछले 36 सालों से वे लगातार काम कर रही हैं.
बीते सालों में सुलक्षणा का लुक भी काफी बदला है. लेकिन एक्टिंग में उनका कोई सानी नहीं. वे यंगस्टर्स को कड़ी टक्कर देती हैं.
एक्ट्रेस ने रामायण शो से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. मांडवी के बाद वे श्रीकृष्णा शो में रोहिणी बनीं.
सुलक्षणा ने यूं तो कई शोज और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान मांडवी के किरदार ने ही दिलाई.
उन्होंने हर रोल में दर्शकों का दिल जीता. सुलक्षणा ने अलिफ लैला, बेगूसराय, जाना ना दिल से दूर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, तेरे मेरे सपने जैसे शोज किए हैं.
वे अबु कालिया, अंगार मूवी में दिखी हैं. उनका पिछला शो 'महाराज की जय हो' था. जिसमें उन्होंने मंदाकिनी का रोल किया था.
पिछले तीन सालों से वे किसी शो में नजर नहीं आई हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इंस्टा पर सुलक्षणा अपने आइकॉनिक किरदारों की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. तस्वीरें देख फैंस की भी यादें ताजा हो जाती हैं.