'रामायण' सीरियल ने दी पहचान, फिर एक्टर ने छोड़ी एक्टिंग, बन गया करोड़ों की कंपनी का मालिक

4 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन-सिनेमा में बहुत से ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया और फिर अचानक एक्टिंग छोड़कर अलग रहा पर निकल गये. 

 एक्टर बना करोड़ों का मालिक 

इस लिस्ट में रामायण फेम मयूरेश क्षेत्रमाडे का नाम भी शामिल है. मयूरेश ने रामायण में प्रभु राम और सीता के पुत्र कुश की भूमिका निभाई थी. कुश के रूप में घर-घर पहचान बनाने वाले मयूरेश अब एक्टिंग से दूर हैं. 

जानते हैं कि इन दिनों वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं. एक्टिंग छोड़ने के बाद अब मयूरेश मल्टीमिलियन डॉलर कंपनी के मालिक बनकर आलीशान लाइफ जी रहे हैं. 

रामायण के कुश महज 13 साल के थे जब उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला लिया. मयूरेश को फाइनेंस में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए वो इसमें करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गये थे.

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 2003 में उन्होंने वर्ल्ड बैंक के साथ एक रिसर्चर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 

इसके बाद कई सालों तक दूसरी अन्य कंपनियों में काम करते हुए वो कॉर्पोरेट सेक्टर का हिस्सा बन गए. 2016 में वो दुनिया के सबसे बड़े मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कमीशन जंक्शन से जुड़े और 2019 में उसके कंपनी के सीईओ बन गये. 

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में कमीशन जंक्शन का रेवेन्यू लगभग 170 मिलियन डॉलर यानी 1400 करोड़ रुपये था.  

उनके नाम पर 'स्पाइट एंड डेवलपमेंट' नाम की एक किताब भी लिखी जा चुकी है, जिसमें बताया गया है कि वो अब अपनी फैमिली के न्यूयॉर्क में रहते हैं.

यकीन करना मुश्किल है कि रामायण का छोटा सा बच्चा आज करोड़ों की कंपनी का मालिक है.