राजेश खन्ना से जुड़ा नाम, B Grade फिल्मों में किया काम, ऐसा रहा दीपिका का करियर

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रामानंद सागर की 'रामायण' में 'सीता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की जर्नी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

दीपिका की एक्टिंग जर्नी

दीपिका को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में आई राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'सुन मेरी लैला' से की थी.

दीपिका ने इसके बाद 'पत्थर', 'भगवान दादा', 'घर संसार' जैसी कईं फिल्मों में काम किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसकी वजह से उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की तरफ रुख कर लिया. 

दीपिका ने 'चीख' और 'रात के अंधेरे' में जैसी कईं बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने बहुत से इंटीमेट सीन्स दिए. 

दीपिका का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से वो टीवी सीरियल्स में काम करने लगीं. 

'रामायण' में 'सीता' का किरदार निभाने से पहले दीपिका रामानंद सागर के सीरियल 'विक्रम बेताल' में काम कर रही थीं. उसी दौरान रामानंद सागर 'रामायण' के लिए ऑडिशन ले रहे थे.

जैसे ही दीपिका को पता चला कि 'रामायण' के ऑडिशन चल रहे हैं, तो वो भी 'सीता' का ऑडिशन देने पहुंचीं और चार-पांच स्क्रीन टेस्ट देने के बाद उन्हें शो के लिए फाइनल कर लिया गया. 

'रामायण' में 'सीता' का रोल निभाने से पहले दीपिका ने कईं बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था, जिसकी वजह से लोग उनका विरोध करने लगे.

पर मेकर्स ने अपना फैसला नहीं बदला. एक्ट्रेस ने 'रामायण' में 'सीता' का रोल अदा किया और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. 

'रामायण' से दीपिका घर-घर लोकप्रिय हो गईं. पर इसके बाद जब उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया, तो कोई भी उन्हें कास्ट नहीं कर रहा था. 

'सीता' का किरदार निभाने की वजह से अब दीपिका पर रोमांटिक और डांस सीन्स नहीं फिल्माए जा सकते थे. इसलिए उन्हें बहन और भाभी के रोल ऑफर होने लगे. 

एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया. जिसकी वजह से उनका नाम राजेश खन्ना के साथ जुड़ने लगा था. 

दीपिका ने साल 1991 में बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां हैं.