हाई हील्स में 'रामायण' फेम दीपिका, लुक देख इंप्रेस हुए फैन्स
रामानंद सागर के ऐतिहासिक सीरियल 'रामायण' में सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था.
सोशल मीडिया पर यह एक्टिव रहने के साथ फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती हैं.
इस बारी दीपिका ने अपना ग्लैमरस अवतार दर्शकों के सामने रखा है.
इस वीडियो में दीपिका हाथों में हाई हील्स लिए जमीन पर रख रही हैं.
और अचानक से बोटल ग्रीन वन पीस ड्रेस में सामने आ जाती हैं.
मेकअप, बाल खुले हुए और ड्रेस पर फ्रंट से बेल्ट दीपिका के लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं.
दीपिका के कानों में येलो झुमके के तो क्या ही कहने.
फैन्स दीपिका चिखलिया के इस अवतार को देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, 'बहुत अच्छे, दीपिका जी. ऐसे ही रहा करिए.'