12 Jan 2023
रामायण फेम अरुण गोविल की पत्नी को देखा क्या? परिवार में हैं कौन-कौन?
रामायण फेम एक्टर अरुण गोविल के बारे में सभी जानते हैं. वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
रामानंद सागर के शो से उन्हें जबरदस्त फेम मिला. पर क्या आप एक्टर की पत्नी और बच्चों के बारे में जानते हैं?
अरुण गोविल अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हैं, इसलिए फैंस को उनकी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं.
अरुण की पत्नी श्रीलेखा गोविल हैं. वे शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पति की तरह उन्हें भी ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है.
श्रीलेखा एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. वे हिंदी और मराठी सिनेमा में काम करती हैं. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने डिजाइनर का काम किया था.
बॉलीवुड में ही नहीं श्रीलेखा ने टीवी शोज में भी काम किया है. उन्होंने मूवी हिम्मतवार में धर्मेंद्र संग काम किया था. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी.
अरुण और श्रीलेखा गोविल के दो बच्चे हैं. एक बेटी है सोनिका और एक बेटा है अमल.
अरुण गोविल की बेटी जॉब करती है. वहीं बेटे की शादी हो चुकी है. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. मतलब अरुण गोविल दादा बन चुके हैं.
अरुण गोविल और श्रीलेखा हर पल एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. एक्टर ने कई मौकों पर अपनी सक्सेस का क्रेडिट पत्नी को दिया है.
अरुण और श्रीलेखा को सादगी के साथ जीना पसंद है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस में फोटोज क्लिक करने की होड़ मच जाती है.
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने