25 April, 2023 Photos: Instagram

लंबे बाल-दाढ़ी मूंछ में TV के राम को पहचानना मुश्किल, फैंस को दी गुडन्यूज

अरुण गोविल का नया प्रोजेक्ट

रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल ने अपने नए प्रोजेक्ट का लुक शेयर किया है.

बहुत जल्द अरुण गोविल की फिल्म 695 रिलीज होगी. मूवी से एक्टर ने अपने लुक को शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है.

फर्स्ट लुक में अरुण गोविल को देख गारंटी है आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. सफेद लंबे बाल, दाढ़ी, मूंछ और माथे पर तिलक लगाए वे दिखते हैं.

कैप्शन में उन्होंने लिखा- श्री राम मंदिर निर्माण में होने वाले संघर्ष पर बनने वाली मूवी "695" में मेरे किरदार की एक झलक…जय श्री राम 🙏🏼.

एक्टर ने सेट से कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें वे सफेद कपड़ों और ऑरेंज गमछा डाले हुए नजर आते हैं. 

कैप्शन में अरुण गोविल ने लिखा- श्री चंपत राय (महा सचिव, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) ने मूवी "695" के मुहूर्त पर क्लैप दिया.

अरुण गोविल ने जबसे नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है, फैंस खुशी से झूम उठे हैं. लोगों ने लिखा- प्रभु जल्दी फिल्म को रिलीज करें.

कई यूजर्स ने जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं. वहीं कईयों ने तो अभी से अरुण गोविल की मूवी को सुपरहिट बता दिया है.

लोग कमेंट बॉक्स में अरुण गोविल के राम के किरदार को याद करते दिखे. आज भी लोग अरुण को राम का स्वरूप समझकर पूजते हैं.