फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद लोगों को रामानंद सागर की रामायण की याद आ गई है.
लक्ष्मण के रोल में अरुण गोविल
रामायण दर्शकों के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है. इसमें अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल अदा किया था.
लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि रामायण में राम बने अरुण गोविल ने कभी लक्ष्मण का भी किरदार निभाया था.
1997 में आई फिल्म लव कुश में अरुण गोविल ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सुपरस्टार जीतेंद्र भगवान राम बने थे.
वहीं जया प्रदा माता सीता के रोल में थीं. फिल्म का निर्देशन वी मधुसूदन राव ने किया था.
फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाने के बावजूद अरुण गोविल के इस कैरेक्टर के बारे में कम ही चर्चा हुई है.
लव कुश फिल्म राम के वनवास के बाद की कहानी को दिखाता है. इसमें मुख्य भूमिका लव-कुश की है, जिस कारण अरुण गोविल को उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिला.
रामायण के बारे में बात करते हुए टीवी के राम अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में कहा था, रामायण के बाद मैंने कई सीरियल में काम किया. पर मुझे वो पहचान नहीं मिली, जो राम बनकर मिली.
एक्टर का कहना था कि रामायण में राम का रोल निभाने के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया था.
वहीं अब हर किसी को आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार है. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.