7 AUG 2025
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
एक्टर स्वप्निल जोशी ने हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है. वो रामानंद सागर के शो रामायण और कृष्णा में दिखे थे.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
आज वो लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. 2015 में उन्होंने अपना ड्रीम हाउस बनाया था. उनका ये 4BHK घर काफी लग्जूरियस है. लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
स्वप्निल ने पिंकविला संग बातचीत में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कभी वो गिरगांव में खोली में रहते थे.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
लेकिन आज मुंबई में उनका लग्जरी अपार्टमेंट है. उनके घर से नेशनल पार्क का नजारा दिखता है. खोली से लग्जरी घर बनाने की उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
वो कहते हैं- मैं 10 बाय 10 की खोली में रहता था. जिसमें कॉमन टॉयलेट था. बेसिक सुविधाएं थीं. लेकिन वहां जिंदगी काफी मस्ती भरी थी.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
एक्टर जब यंग थे तभी से अपना खुद का घर लेने का सपना देखते थे. वो कहते हैं- मेरे पिता सलाह देते थे कि हर किसी का अपना घर होना चाहिए.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
मैंने 21 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा था. वो कांदिवली में था. मैंने लोन पर इसे खरीदा था. इस बीच मैंने कई घरों में शिफ्ट किया था.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
फाइनली 2015 में मुझे मेरा ड्रीम होम मिला. 2016 में हम लग्जूरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे. ये 4 BHK घर काफी बड़ा है.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
स्वप्निल ने अपने घर को एस्थेटिक लुक दिया हुआ है. उनके घर में एक झूला है. जहां उनकी मां बैठकर शाम की चाय पीती हैं.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
उनकी बेटी ने घर का फर्नीचर सेट किया है. बेटे ने टीवी पसंद किया है. उन्होंने रूल बनाया है कि दिन का आखिरी खाना वो सब मिलकर खाते हैं.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi
घर में एंट्री करने के बाद फोन देखने की अनुमति नहीं है. सबके लिए एक कॉमन मोबाइल है, इमरजेंसी में वहां पर फोन कर जरूरी बात की जा सकती है.
Photo: Instagram @swwapnil_joshi