मनोज मुंतशिर की माफी पर भड़के 'रामायण' शो के 'हनुमान', बोले- दुनिया में बदनामी की... 

9 july 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'आदिपुरुष' फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के डायलॉग्स पर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा. हनुमान, रावण, इंद्रजीत जैसे किरदारों के डायलॉग्स से नाराज फैंस ने फिल्म को बैन करने की मांग की.

मनोज मुंतशिर पर भड़के रामायण के एक्टर

आदिपुरुष के डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर को भी जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद शनिवार को मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. 

 मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा-मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथजोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. 

'भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!' 

मनोज मुंतशिर की माफी पर रामायण शो में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल ने राइटर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनोज मुंतशिर ने माफी मांगने में काफी देर कर दी है, उन्हें पहले ही ये करना चाहिए था. 

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम ने कहा- आपने सनातन धर्म की पूरे विश्व में 600 करोड़ रुपये खर्च करके बदनामी की है. 

'आपको पहले दिन ही माफी मांगनी चाहिए थी. आप समझदार और पढ़े-लिखे होकर भी इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो?'

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है.

विवाद के बाद फिल्म के डायलॉग्स बदले जा चुके हैं. लेकिन फिर भी दर्शकों ने इसे पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है.