बरसों से लोग अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने का सपना देख रहे थे. 22 जनवरी को भक्तों की मुराद पूरी हुई.
प्रभु राम को मंदिर में उनकी जगह मिल चुकी है. सोमवार को पूरे देशभर में लोगों ने दिये जलाकर रामजी का स्वागत किया.
अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में कई टेलीविजन और बॉलीवुड हस्तियां भी शरीक हुईं. 'रामायण' सीरियल में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल भी अयोध्या पहुंचे थे.
प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. अरुण गोविल अयोध्या से वापस आ चुके हैं. वापस आकर उन्होंने अपने मन की बात शेयर की है.
एक मीडिया पोर्टल से बातचीत के दौरान उन्होंने कह- सपना तो भईया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय.
आगे उन्होंने कहा कि उनके अलावा भी कई सेलिब्रेटी अयोध्या पहुंचे थे. जिनके वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने अपने फैंस को खास तोहफे देते हुए एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया. गाने का नाम 'हमारे राम आए हैं' है. जिसकी शूटिंग अयोध्या में ही कई गई है.