10 जनवरी 2022 PC: instagram

रामायण शो के राम-लक्ष्मण हैं तस्वीर में दिखे चेहरे, इतना बदल गया लुक

Pic Credit: urf7i/instagram

80 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले रामानंद सागर के रामायण की कास्ट आज भी लोगों के दिल में बसती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

राम-लक्ष्मण की ये वो जोड़ी जिसकी लोग आज भी मिसाल देते नहीं थकते हैं. 

लेकिन साल 1987 में एयर हुए इस रामायण की कास्ट का लुक अब इतना बदल गया है कि एक नजर में पहचानना मुश्किल सा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन लगा तो एंटरटेनमेंट के लिए रामायण को फिर से लोगों के बीच लाया गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दर्शकों ने इस भक्ति सीरियल को इतना प्यार दिया कि टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

राम बने अरुण गोविल, लक्ष्मण बने सुनील लहरी और सीता बनी दीपिका चिखलिया की अलग ही फैन फॉलोइंग है. 

लोग जहां भी इन्हें देख लें, आदर और श्रद्धा से पैर छूते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

थ्रोबैक तस्वीरों को देख कम्पेयर कर पाना सच में मुश्किल है कि ये वही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तीनों को साथ में हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भी देखा गया था.

Pic Credit: urf7i/instagram