रामायण शो के राम-लक्ष्मण हैं तस्वीर में दिखे चेहरे, इतना बदल गया लुक
लेकिन साल 1987 में एयर हुए इस रामायण की कास्ट का लुक अब इतना बदल गया है कि एक नजर में पहचानना मुश्किल सा है.
कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन लगा तो एंटरटेनमेंट के लिए रामायण को फिर से लोगों के बीच लाया गया.
दर्शकों ने इस भक्ति सीरियल को इतना प्यार दिया कि टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूट गए.
राम बने अरुण गोविल, लक्ष्मण बने सुनील लहरी और सीता बनी दीपिका चिखलिया की अलग ही फैन फॉलोइंग है.
लोग जहां भी इन्हें देख लें, आदर और श्रद्धा से पैर छूते हैं.
थ्रोबैक तस्वीरों को देख कम्पेयर कर पाना सच में मुश्किल है कि ये वही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramतीनों को साथ में हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भी देखा गया था.