रामायण शो फेम दीपिका का ट्रांसफॉर्मेशन, नया अवतार देख चौंके फैंस, AI ने बनाई ऐसी तस्वीर

9 MAY 2024

Credit: Instagram

रामानंद सागर की रामायण शो फेम दीपिका चिखलिया की नई तस्वीरों में उनका लुक बदला बदला सा नजर आ रहा है. 

दीपिका हुईं यंग!

दीपिका अपनी उम्र से और भी ज्यादा यंग और स्लिम नजर आ रही हैं. वहीं उन्हें काल्पनिक सीता के लुक में देखा गया है.

हालांकि ये सब दीपिका ने खुद नहीं किया है. इन तस्वीरों को AI की मदद से तैयार किया गया है. 

इन फोटोज से दीपिका भी बेहद इम्प्रेस नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने इसका जिक्र भी किया. 

'हर चीज में AI...इसके फायदे और नुकसान हैं... लेकिन उम्र का ना बढ़ना तो तय है.'

दीपिका की इन फोटोज को देख फैंस खूब हैरान हो रहे हैं और सिया राम की जय लिख सराहना कर रहे हैं. 

लेकिन वहीं कुछ फैंस नाराजगी जताते हुए लिख रहे हैं कि आप असल में ज्यादा खूबसूरत है. AI तो नकली है. 

वहीं कुछ और ने लिखा- माता मुझे और किसी रूप में आपको नहीं देखना जो रूप में आपको बचपन से देखता आया हूं. मेरी माता उसी रूप में मुझे चाहिए.

दीपिका चिखलिया 1987 में एयर हुए रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी थीं. फिलहाल वो अपने होम प्रोडक्शन शो धरतीपुत्र नंदिनी का हिस्सा हैं.