ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं रामानंद सागर की परपोती, यूजर्स बोले- उर्फी की बहन

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एतिहासिक शो 'रामायण' को बनाने वाले रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं.

साक्षी हो रहीं ट्रोल

जब-जब यह पब्लिक में स्पॉट होती हैं, आउटफिट के मामले में इनका अतरंगी अंदाज ही देखने को मिलता है. 

हाल ही में साक्षी बेज कलर की बिकिनी पर नेट स्कर्ट और टॉप पहने स्पॉट हुईं.

इसके साथ साक्षी ने माथे पर बिंदी, लिपस्टिक, चूड़ी और न्यूड मेकअप किया हुआ था. 

ईयररिंग्स और नेक में चेन पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. पैपराजी को साक्षी ने खूब पोज दिए.

पर देखते ही देखते साक्षी ट्रोल भी होने लगीं. जिस तरह के कपड़े पहनकर वह पब्लिक में स्पॉट हुईं, वह लोगों को अच्छा नहीं लगा.

एक यूजर ने लिखा- आप तो उर्फी जावेद की बहन दिख रही हो. वो भी ऐसे ही कपड़े पहनती हैं.

एक और यूजर ने लिखा- मार्केट में नई उर्फी आई है. सही है दोनों एक जैसे कपड़े पहनती हैं.

वैसे साक्षी को फर्क नहीं पड़ता कोई कुछ भी उनके बारे में कहे. वह अपनी लाइफ बिंदास जीती हैं.