फिर चर्चाओं में रामानंद सागर की परपोती साक्षी!
ऐतिहासिक टीवी शो 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं.
साक्षी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी बेहद बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
साक्षी चोपड़ा को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर देखा गया. इस दौरान भी साक्षी का ग्लैमरस अंदाज नजर आया.
साक्षी पिंक कलर की ड्रेस में स्पॉट की गईं. उन्होंने वन शोल्डर स्ट्रैप टॉप के साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी.
साक्षी ने इस लिबास में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की. साक्षी के इस लिबास की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
साक्षी चोपड़ा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बिकिनी से लेकर टॉपलेस फोटोज तक नजर आती हैं.
साक्षी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल किया जाता है. हालांकि, वह इसकी परवाह नहीं करतीं.
बता दें कि साक्षी रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की पोती और प्रोड्यूसर मीनाक्षी की बेटी हैं.
खबरों के मुताबिक, उन्होंने लंदन में पढ़ाई की है. उनका यूट्यूब चैनल भी है.
साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने पोस्ट्स पर कभी शर्मिंदगी नहीं होती है.
काफी वक्त से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि साक्षी एक्टिंग में भी डेब्यू कर सकती हैं.