रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं अब साक्षी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
साक्षी चोपड़ा के साथ हुआ धोखा
सोशल मीडिया सेंसेशन साक्षी ने रियलिटी शो ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साक्षी का कहना है कि मेकर्स ने उनकी शर्तों का उल्लघंन किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीति सुनाई है. साक्षी ने बुरा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्हें शो पर बेसिक चीजें भी नहीं मिली.
रामानंद सागर की पोती का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, वो रोज एक बार अपनी मां को फोन कर सकती थीं, लेकिन शो में जाने के बाद उनका फोन ले लिया गया.
मेकर्स उन्हें ऐसे टास्क देने लगे, जिसे करने में वो बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं थीं. उन्हें खाना तक नहीं दिया गया. साक्षी का कहना है कि वो ग्लैमरस और बोल्ड हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो मेकर्स के गंदे कामों में शामिल होंगी.
वो पोस्ट में बताती हैं कि जब उन्होंने अपनी मां को बताना चाहा कि मेकर्स उन्हें मेंटली और फिजिकली असॉल्ट कर रहे हैं, तो उनका फोन छीन लिया गया.
साक्षी के मुताबिक, पहले उन्होंने शो के लिए मना कर दिया था, पर फिर नेटफ्लिक्स इंडिया और ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि उन्हें उनकी शर्तों पर शो करने दिया जाएगा.
साक्षी इस बात से अनजान थीं कि मेकर्स अपने वादे से मुकर जाएंगे और उन्हें हैरेस किया जाएगा. साक्षी के आरोपों पर अब तक नेटफ्लिक्स और ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है.
22 साल की साक्षी रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.